पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षक विष्णुपाल सिंह नेगी का विद्यालय पंहुचने पर क्षेत्र वासियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत

0



 प्रखण्ड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित् शिक्षक बिष्णु पाल सिंह नेगी का विद्यालय आगमन् पर क्षेत्र वासियों , छात्र छात्राओं द्वारा बैण्ड बाजा ,कैशियो के साथ भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के शिक्षक डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व में समस्त छात्र छात्राओं तथा विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को एकजुट कर बस स्टैंड कोटड़ी छन्यूं पर फूल मालायें,नोटों की मालाओं तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जहां से राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के बैण्ड दल प्रभारी अखिल रावत ,आयुष व लक्की तथा क्षेत्र वासियों की ओर से विनोद लाल,गुड्डा एवं इल्ली दास का बैण्ड दल विद्यालय पहुंचा।इस बात से बेखबर शिक्षक बिष्णु पाल सिंह नेगी अचम्भित रह गये कि यह अचानक कैसे हो गया। विद्यालय में अपने अनुभव साझा करते हुये उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार इन बच्चों को समर्पित है जिनको देखकर कुछ नया करने की ललक हो पाती है और हम विद्यालय विकास शैक्षिक व भौतिक रूप में में निरन्तर सक्रिय रह पाते हैं।तथा माननीय मुख्यमंत्री व विभागीय उच्चाधिकारियों के समक्ष भी अपनी बात रखते हुए अपील की कि विद्यालयों से कम छात्र छात्राओं पर  समायोजन कहीं न कहीं उन शेष रहे बच्चों से चल साबित हो सकता है क्या पता उन तीन या पांच बच्चों में कोई भावी विलक्षण प्रतिभा छिपी हुई हो जैसे आईएएस मंगेश घिल्डियाल? साथ ही बेसिक शिक्षा में कम से कम चार अध्यापक नियुक्त होंगे तो शैक्षिक उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति हो सकेगी।

  इस अवसर पर पूर्व प्रधान,प्रकाश रावत, सतेंद्र पटवाल, अध्यक्ष अनीता देवी,शारदा देवी,भागा देवी, कल्याण सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य जशोदा देवी,प्रतिभा देवी, कमला देवी, शाकम्बरी देवी, सरदार सयन सिंह रावत, सतीश रावत, रमेश जोशी,दिलवर सिंह रावत,लक्ष्मण सिंह रावत, कुमारी नम्रता, अनिल रावत,भानु प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सविता देवी, रणजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,शोभा देवी, लक्ष्मी देवी आदि समेत कई लोग मौजूद रहे। मिष्ठान वितरण कर हर्षानुभूति की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top