अंकिता भण्डारी के हत्या के आरोपी के रिजार्ट पर बुल्डोजर चलने से पूर्व ही पुलिस ने अंकिता के कमरे की वीडियोग्राफी तथा फोरेसिंक जांच से जुटा लिये थे साक्ष्य।
सितंबर 25, 2022
0
पुल्कित आर्य
के रिजार्ट पर जेसीबी चलने से पहले ही पुलिस ने जुटा लिये थे आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत- धामी सरकार द्वारा अंकिता भण्डारी के हत्यारोपियों के रिजार्ट पर भारी जनदबाव के चलते जेसीबी से रिजार्ट के ध्वस्तीकरण से पूर्व 22 सितम्बर को ही स्वः अंकिता भण्डारी के रिजार्ट वाले कमरे से सबूत खंगाल लिये थे, अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल द्वारा इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस ने पूरे कमरे की वीडियो ग्राफी कर ली है तथा इलेक्ट्रानिक तथा फोरेसिंक विधियों की सहायता से हत्या की शिकार हुई अंकिता भण्डारी के कमरे की गहना से जांच कर साक्ष्य एकत्रित कर लिये गये हैं और अभियुक्तों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत इकट्ठे कर लिये हैं जो कि अभियुक्तों को कठोर से कठोर सजा दिलाने मे कामयाब होंगे।जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस की निश्चित रूप से सराहना की जानी चाहिए कि महज एक दिन में ही उसने अंकिता भण्डारी के हत्यारोपियों की पहचान कर ली तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया अपर पुलिस अधीक्षक स्वंय उक्त हत्याकाण्ड की पल पल की निगरानी करते रहे तथा आज अंकिता भण्डारी की हत्या के आरोपी सलाखों के पीछे हैं तथा इनके द्वारा किये गये इस निर्मम हत्याकाण्ड की निश्चित रूप से इन्हें कठोर सजा मिलेगी यह तय है।वंही अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल ने कहा कि कुछ न्यूज पोर्टल तथा चैनलों के माध्यम से यह भ्रान्ति चल रही है कि अंकिता हत्याकाण्ड के आरोप मे अंकित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है जिसे कथित तौर पर मुख्य आरोपी पुल्कित का भाई बताया जा रहा है जबकि गिरफ्तार व्यक्ति पुल्कित आर्य का भाई अंकित आर्य नही है ।अंकिता भण्डारी के हत्यारोपियों पुलकित आर्य , उसके साथी अंकित और शौरभ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें



