खटीमा दिवस के अवसर पर यूकेडी ने 101 दिये जलाकर शहीदों को नमन किया

0

 



विगत दिवस. 1,9, 1994 मे खटीमा के शहीद आंदोलन कारियों की 28  वी     बरसी व 2,9 ,199 4 को मसूरी में हुए शहीद आंदोलनकारियो की पूर्व सन्ध्या पर कोटद्वार क्षेत्र के उत्तराखण्ड क्रान्तिदल कार्यकर्ता एवं उत्तराखण्ड  आंदोलनकारियों द्वारा तहसील प्रांगण में वीर चद्र‌सिंह गढ़वाली मूर्ति पर माल्यार्पण कर खटीमा एवं मसूरी के शहीदों की स्मृति मे 101 दीप प्रज्वलित् कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया.




इस अवसर पर वक्ताओं में कहा कि राज्य स्थापना के 22 सालो के बाद भी शहीदों के सपनों के उत्तराखण्ड पर कार्य नही हुआ है, सरकारे अखण्ड भ्रष्टाचार से लिप्त रही हैं, प्रशिक्षित युवा नौकरी की एक निश्चित आयु क्रास का चुके हैं, रोजगार की स्थापना, बेरोजगारी व पलायन रोकना यू• के •डी •का प्रमुख मुद्दा रहा।


उत्तराखण्ड क्रान्तिदल ने आरोप लगाते हुये कहा कि अब तक की दोनों राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखण्ड के युवाओं के साथ विश्वासघात किया बैकडोर से नियुक्तियां कर इन


 सरकारों ने उत्तराखण्ड के लाखों बेरोजगारो के साथ  विश्वासघात किया है। यूकेडी सत्तारूढ़ दलों की उत्तराखण्ड के युवाओं के साथ विश्वास घात की नीति को बर्दास्त नहीं करेगी ।

अंत मे दो मिनट का मोन रख कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई ।

अलग खबर

इस अवर पर डा० शक्तिशैल कपरवान, महेन्द्रसिह रावत, एडवोकेट पंकज भट्ट  भगवती प्रसाद् कण्डवाल, एडवोकेट रमन शाह, 'जगदीपक रावत, हयातसिंह गुसांई, जग् दीपक सिंह रावत, • विजय् पालसिंह हरीश द्विवेदी,  यतीन्द्र भट्ट, गुलाबसिंह द्वारिका काला, हरपाल सिंह सुरेश उनियाल आदि शामिल थे।अलग खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top