भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे उद्योगपति और नेता धीरेन्द्र सिंह चौहान की बिगड़ी तबीयत वैंटीलेटर पर किये गये शिफ्ट

0

 भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौहान की बिगड़ी तबीयत ऑपरेशन के बाद वैंटीलेटर पर- कोटद्वार  के उद्योगपति तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह चौहान का रक्तचाप बढ़ने के बाद दिमाग की ओर रक्त का प्रवाह ले जाने वाली रुधिक नलिका में समस्या के चलते डाॅक्टरों द्वारा उनका ऑपरेशन किया गया।धीरेन्द्र सिंह चौहान के करीबियों मे शुमार युवा नेता प्रवीण पुरोहित ने *अलग खबर डाटकाॅम* को जानकारी देते हुए बताया कि श्री चौहान गुजरात के भरूच में थे जहां उच्च रक्तचाप के चलते उनके मस्तिष्क तक रक्त प्रवाह ले जाने वाली नलिका में दिक्कत हुई इससे उनके मस्तिष्क पर गम्भीर प्रभाव पड़ा तथा बेहतर उपचार के लिए उन्हें भरूच से बड़ौदरा लाया गया जानकारी देते हुए युवा नेता प्रवीण पुरोहित ने बताया कि बड़ौदरा में उनका ऑपरेशन हुआ है इसके बाद फिलहाल सतर्कता बरतते हुए श्री धीरेन्द्र चौहान को वैंटीलेटर पर रखा गया है


डाॅक्टरों के अनुसार आगामी दो दिन उनके स्वास्थ्य के लिहाज से महत्वपूर्ण है।।धीरेन्द्र सिंह चौहान उद्योगपति और राजनेता के साथ एक सादगी पसंद और विनम्र व्यक्तित्व के इंसान हैं जिसके चलते लोगों के बीच वे एक मिलनसार प्रवृत्ति के नेता की छवि रखते हैं उनकी बीमारी का समाचार सुनकर कोटद्वार के लोग उनसे शीघ्र स्वास्थ्य 

लाभ की कामना ईश्वर से कर रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top