ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत किया गया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

0

 


*“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 के तहत किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*


*ऑडिटोरियम हॉल पौड़ी में विश्वव्यापी संस्था 'अल्कोहल एनोनिमस'/ 'नारकोटिक्स एनोनिमस' के सहयोग से किया गया छात्र छात्राओं को जागरूक*


मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के *“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025* को साकार करने के लिये *श्री यशवन्त सिंह चौहान* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा *विश्वव्यापी संस्था अल्कोहल एनोनिमस/ नारकोटिक्स एनोनिमस संस्था* के सहयोग से कस्बा पौड़ी में वृहद स्तर पर नशा मुक्ति का *सेमिनार /काउंसलिंग कार्यक्रम* का किया गया आयोजन।


➡️ जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने *ड्रग्स के भयावह परिणामों से आगाह* करते हुए कहा कि हमें यह नही सोचना चाहिये कि *हमारे परिवार में तो कोई नशा नही* करता हमें इस *जागरुकता कार्यक्रम से क्या लेना देना*, लेकिन यह *ड्रग्स ऐसा राक्षस* है, जो बिना आवाज किये कब किसके घर में घुस जाय इसका *अनुमान भी नही लगाया* जा सकता । 


➡️ *ड्रग्स एक ऐसी आग* है, जिसकी एक *छोटी सी चिंगारी* कभी भी किसी के *हँसते खेलते परिवार की खुशियों* को बर्बाद कर सकती है। 


➡️ *एल्कोहलिक ड्रग्स एनोनिमस संस्थान* के अनुभवी सदस्यों द्वारा *नशे के विरुद्ध जागरुक* करते हुए बताया कि नशा *व्यक्ति के नाश* का कारण है, समाज को *नशे की बुराई से दूर* रहने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर *स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग एवं आमजन को जागरुक* कर रहे हैं।


➡️ तत्पश्चात एल्कोहलिक ड्रग्स एनोनीमस संस्थान के अनुभवी सदस्यों द्वारा *पुलिस कार्मिकों को नशे के सम्बन्ध में जागरुक* करते हुए बताया कि किसी भी *परिवार को तबाह करने* के लिए उस परिवार मे *एक नशा करने वाला व्यक्ति* ही काफी है, जो पूरे परिवार की *खुशियों पर ग्रहण* लगा देता हैं। सभी से अपील करते हुए कहा कि हमें *अपने परिवार को खुश रखने के उपाय* ढूंढने चाहिए ना कि दुखी करने के। साथ ही उपस्थित सभी को नशा ना करने के लिए प्रेरित किया गया ।


➡️ अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी को बताया कि हमें *युवाओं पर विशेष ध्यान* देने की आवश्यकता है, *युवा अवस्था ड्रग्स के लिये ईधन* का कार्य करती है, जिस प्रकार *ईधन एक छोटी सी चिंगारी के सम्पर्क* में आने से भयावह आग का रुप ले लेती है, जिसे *बुझा पाना काफी मुश्किल* हो जाता है, उसी प्रकार युवा द्वारा उठाया गया *एक गलत कदम उसे नशे के दलदल में फँसा* सकता है, जिससे बाहर आना मुश्किल हो जाता है। साथ ही सभी को *भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम में लिफ्त* बच्चों को हम कैसे इस कार्य से निकालकर *शिक्षा की ओर ले जा सकते* हैं के सम्बन्ध में जानकारी देकर *छात्र छात्राओं को भिक्षा न देने हेतु प्रेरित* किया गया।


➡️ क्षेत्राधिकारी सदर ने सभी को बताया कि समाज के हर वर्ग को *युवाओं को नशे के दुष्परिणामो से सचेत* करते रहना चाहिए, तभी उत्तराखण्ड को *ड्रग्स फ्री करने का हमारा प्रयास सफल* हो पायेगा। 


➡️ *एल्कोहलिक ड्रग्स एनोनिमस संस्थान* के अनुभवी सदस्यों द्वारा *नशे के आदि व्यक्तियों की गोपनीय कॉउन्सलिंग* की गयी।


➡️ कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी इला गिरी, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक श्री अनुराग कुमार, प्रभारी निरीक्षक पौड़ी श्री विनोद सिंह गुँसाई, पीआरओं श्री मुकेश गैरोला एवं 400 स्कूली छात्र छात्रायें सम्मलित रही।

*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top