क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया तथा पशुपालन विभाग के सहयोग से आगामी 8 सितम्बर को काण्डा नाला गांव में पशुपालकों के सी•सी• बनाने को लेकर बैठक की गई आहूत

0

 समस्त  ग्रामवासियों/क्षेत्र वासियों की सुविधा हेतु आगामी 08 सितम्बर वृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से काण्डा नाला गांव में  पशुपालन विभाग द्वारा गांव के समस्त पशुपालकों के सी सी बनाने की बैठक आहूत की गई है, जिसमें कि विभागीय अधिकारी/कर्मचारी शामिल होंगे और सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवायेंगे।इस हेतु पशुपालकों को अपने साथ आधार कार्ड , बैंक खाता संख्या तथा पशुओं के कान पर लगे टैग नंबर साथ लाने होंगे।यदि जिनके पशुओं पर टैग नहीं लग पाये हों तो उन्हें नया नंबर मिल जायेगा। पशुचिकित्साधिकारी निशान्त सैनी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पोषित योजना का लाभ व केसीसी में आ रही समस्याओं के कारण पशुपालकों को सरलता से इसका लाभ मिल सकेगा और विभाग उनके खाते में पशुओं की मूल्य के समतुल्य धनावंटित करेगा। इससे पशुपालकों को ऋण हेतु परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने कहा कि सभी प्रखंड वासियों को सेवा का लाभ उठाना चाहिए और वे अपने पशुधन विकास में समय पर ज़रूरत पूर्ण कर इस माध्यम से सहजता से लाभार्थी बनने का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे।

अतः आप उक्त केसीसी कार्ड निशुल्क रूप से बनवाने हेतु विभागीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित शिविरों में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करना चाहिए।

सहयोग



बिनीता ध्यानी;

 क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया, रिखणीखाल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top