नही रहे पूर्व भाजपा नेता धीरेन्द्र चौहान- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे धीरेन्द्र सिंह चौहान का बड़ौदरा के अस्पताल मे निधन हो गया ।उनके करीबी तथा युवा नेता प्रवीण पुरोहित ने दूरभाष पर अलग खबर डाटकाॅम को यह दु:खद खबर साझा की।विदित हो कि कुछ दिन पूर्व उच्च रक्तचाप के चलते उनके सिर की और रक्त संचरण को जाने वाली नस प्रभावित हुई थी जिसके चलते मस्तिष्क तक रक्त प्रवाह बाधित हो गया था जिसके चलते उनको भरूच से बड़ौदरा अस्पताल मे भर्ती कराया गया ऑपरेशन के बाद भी उनकी हालत सुधरी नही तथा वे वेंटीलेटर पर शिफ्ट किये गये थे लेकिन आज एक हंसता मुस्कराता चेहरा सदा सदा के लिए इस मृत्यु लोक को अलविदा कह गया ।
दु:खद नही रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौहान , बड़ौदरा के अस्पताल में भर्ती थे धीरेन्द्र चौहान
सितंबर 06, 2022
0
अन्य ऐप में शेयर करें


