कोटद्वारः पुलिस ने चोरी के आरोपी अभियुक्त नफीस को गिरफ्तार किया

0

 


*जनपद की कोटद्वार पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*


दिनाँक 20.09.2022 को *वादी श्री भुवन चन्द्र कण्डवाल, संग्रह अमीन*, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने *कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट* दर्ज करायी कि भारतीय स्टेट बैक के काउण्टर की लाईन में किसी अज्ञात व्यक्ति नें *संग्रह अनुसेवक की जेब से रू0 50,000/- चोरी* की है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 231/22, धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवंत चौहान* द्वारा उक्त *चोरी की घटना को गम्भीरता* से लेते हुये अभियोग के *सफल निस्तारण* करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार *श्री शेखर चन्द्र सुयाल*, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। *गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी* कर घटना के त्वरित /शीघ्र अनावरण हेतु *मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन* के आधार पर आज दिनांक 22.09.2022 को *अभियुक्त नफीस अहमद को चोरी किया गये  रू0 38,000/-/- के साथ कौडिया चैक पोस्ट के पास से गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


*अभियुक्त का नाम पता-*

➡️ नफीस अहमद पुत्र मो0 रमजानी, निवासी मौहल्ला कलालान, थाना नगीना, जनपद बिजनौर उ0प्र0 (उम्र-52 वर्ष

*बरामद मालः-*

➡️ नगद रू0 38,000/- व बैक चालान


*पुलिस टीम*

➡️ वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जगमोहन रमोला

➡️ उ0नि0 श्री संजय रावत

➡️ आरक्षी दीपक कुमार

➡️ आरक्षी अमरजीत- सीआईयू

➡️आरक्षी हेमन्त कुमार

➡️ आरक्षी शशिकान्त त्यागी


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top