पुलिस कर्मियों को एमडीटी के संचालन में आने वाली समस्याएं एवं रिस्पांस टाइम में सुधार करने के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

0

 



*पुलिस कर्मियों को एमडीटी के संचालन में आने वाली समस्याएं एवं रिस्पांस टाइम में सुधार करने के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण*


*पुलिस संचार मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों* के क्रम श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल *श्री यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा प्रभारी डायल-112 को *थानो में लगे एमडीटी के संचालन* उस में आने वाली समस्याएं, *सिस्पांस टाइम में सुधार* एवं रिस्पांस टाइम मिनिमाइज करने के संबंध में *प्रशिक्षण देने हेतु* निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संचार *श्री अनूप काला* के पर्यवेक्षण में डीसीसी प्रभारी *महिला उपनिरीक्षक मनीषा पंत* एवं सहायक उप निरीक्षक *अनिल कुमार* द्वारा थाना सतपुली परिसर में *सतपुली, लैंसडाउन एवं चौकी पाटीसैण* के पुलिस कर्मियों को एमडीटी के संचालन उस में *आने वाली समस्याएं एवं रिस्पांस टाइम मिनिमाइज* करने के संबंध में प्रशिक्षण देकर *एमडीटी को 24 घण्टे क्रियाशील रखने*, बैटरी चार्जिग लेवल को 30% से कम न रखने, *रिसपांस टाइम में सुधार के लिये एसओपी का पालन* करने एवं एमडीटी के माध्यम से प्रापत् होने वाली सूचनाओं के *क्लोज करने से पहले कृत कार्यवाही को टेक्सट के माध्यम से डीसीसी* को भेजने हेतु बताया गया। उक्त प्रशिक्षण जनपद के समस्त थानों में लगातार चल रहा है।


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top