राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया एक दिवसीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं में स्नेह, समर्पण सहिष्णुता, सहयोग तथा सेवा जैसे भाव पैदा किए जाते हैं जिससे उनके भावी जीवन का निर्माण होता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का दर्शन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन सिद्धांतों और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित है उन्होंने कहा कि स्वयंसेवियों को अपनी शिक्षा प्राप्त करने की प्रक्रिया के साथ-साथ समाजसेवा के कार्य में भी बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिए इस अवसर पर
उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परितोष रावत अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के द्वारा स्वयंसेवकों को जीवन में कष्ट व दुखों का सामना करने सहनशीलता विकसित करने एक दूसरे का सहयोगी बनने व सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागी बनने के लिए तैयार किया जाता है इस अवसर पर उपस्थित राजकीय शिक्षक संघ के जिला महामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य लक्ष्य है इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मुकेश रावत तथा विद्यालय के शिक्षक डॉ पद्मेश बुड़ाकोटी द्वारा भी अपने संबोधन के माध्यम से स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया इस अवसर पर भाषण , देश भक्ति गीत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित कविताओं की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता मैं निशान्त ने प्रथम, निखिल ने द्वितीय तथा वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में कु. आस्था ने प्रथम कु. रेखा ने द्वितीय तथा अशरफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित कविता पाठ में सत्यम ने प्रथम तनीषा ठाकुर ने द्वितीय तथा निखिल दिव्यांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेता प्रतिभागियों को शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल के सौजन्य से पुरस्कार वितरित किए गए शिविर के दौरान
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परितोष रावत राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनमोहन चौहान कार्यक्रम अधिकारी मुकेश रावत,सह कार्यक्रम अधिकारी भारत सिंह नेगी शिक्षक डॉ पद्मेश बुड़ाकोटी, जयकृतसिंह नेगी, संतोष नेगी सीतांशु खुगशाल, पूरणचंद्र धूलिया, सुनीता शाह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी
मुकेश रावत द्वारा किया गया।









