रा०इ०का कोचियार ,नैनीडांडा,पौड़ी गढ़वाल मेंब्लॉक स्तरीय स्काउट गाइड का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दिनाँक 23-09-2022 को सम्पन्न हुआ।तीन दिवसीय शिविर का समापन समाजिक कार्यकरता सत्यपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि स्काउट/गाइड कम संसाधनों में भी समाज सेवा कैसे की जाती है,इसकी सीख समाज को देता है।प्रधानाचार्य
अफ़सर हुसैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट/गाइड का प्रशिक्षण विद्यार्थियों में धैर्य धारण की क्षमता को बढ़ाता है। रा०क०उ०मा०वि० डुंगरी की प्रधानाध्यपिका मीना रवि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट/गाइड का जीवन सादा ओ विचार उच्च होते हैं। राजकीय शिक्षक संघ नैनीडांडा कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव श्री मनमोहन सिंह रावत जी ने स्काउट/गाइड को कैरियर गाइडेंस से अवगत करवाया। सभा को विशिष्ट अतिथि श्री भैरव दत्त जोशी, श्री महिपाल सिंह रावत जी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सेवित क्षेत्र के ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू देवी, बीना देवी,विभिन्न विद्यालयों के स्काउट/गाइड प्रभारी व विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ उपास्थित रहा।
विकासखंड नैनीडा के स्काउट गाइड सचिव चंद्रमोहन सिंह नेगी जी के नेतृत्व में स्काउट/गाइड इन तीन दिवसों में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।स्काउट गाइड द्वितीय सोपान को सम्पन्न करवाने में श्री विनोद डबराल, चंदन नेगी,मो० अवेश,श्रीमती मुन्नी जोशी, गीता , उमेश्वरि,श्रीमती ममता पन्त, रूबी रानी, आरती,सुश्री दीपिका,नरेश कुमार व प्रदीप खनसली का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री चन्द्रमोहन ध्यानी ने किया।




