05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

0

 


*05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद पौड़ी गढ़वाल,  यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा समय-समय पर “नशा मुक्त जागरूक्ता अभियान” चलाने एवं नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, *अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वाले* अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक * शेखर चन्द्र सुयाल* के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक  विजय सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/गस्त अवैध शराब की बिक्री को रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा *अभियुक्त बबलू उर्फ चन्द्रमोहन को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ शनिदेव मन्दिर कोटद्वार* के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध *कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में *अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने* व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध *अभियान* लगातार जारी है।


*पंजीकृत अभियोगः-*

1. मु0अ0सं0-234/2022, धारा 60 आबकारी अधिनियम 

✏️✏️✏️✏️✏️✏️✏️✏️✏️✏️

*अभियुक्त का नाम पताः-* 

1. बबलू उर्फ चन्द्रमोहन पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी रौतेली प्रा0 वि0 शिवराजपुर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-30 वर्ष)।

*बरामद मालः-*

1. 05 लीटर अवैध कच्ची शराब


*पुलिस टीमः-*                        

➡️ आरक्षी 225 ना0पु0 करन कुमार

➡️ आरक्षी 157 ना0पु0 अनुज कुमार


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top