संदेश कला सांस्कृतिक मंच और आर •सी •डी• पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रसिद्ध जगदेव बाबा मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण

0

 कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत मवाकोट-सत्तीचौड मे स्थित प्रसिद्ध मंदिर "जगदेव बाबा मन्दिर "मे संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था रजि0) व संजय सिंह रावत के तत्वाधान में आर सी डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने मंदिर परिसर में कई पेड़ पौधे लगाए ।संदेश संस्था के अध्यक्ष व गायक संजय सिंह रावत ने बताया कि मंदिर परिसर, पार्क जैसी जगहों में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा पेड़ पौधे लगाना समाज में एक नई जनजागृति पैदा करेगी जिससे कि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक होगी। और साथ ही समाज व देश दुनिया में एक नया संदेश जाएगा संजय सिंह रावत ने कहा कि ***संरक्षित रहेंगी पेड़ पौधे व जल तो जीवन जीवित रहेगा कल***गायक संजय सिंह रावत ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए क्षेत्र की जनता से अपील की। इस अवसर पर संदेश संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह रावत, मानसी रावत, शौर्य भंडारी, हर्ष गौड, परिक्षी रावत ,सूरज नेगी, यस्मिता चौहान, रोहन साहू,आंकाक्षा समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे a




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top