रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वाधान में हिमालयन अस्पतलान जौलीग्रांट के सहयोग से नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

0

 रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे हिमालय अस्पताल, जौलीग्रान्ट , देहरादून के सहयोग से एक  नेत्र जांच  चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ  जिसमे  102 मरीजो  का परीक्षण किया गया तथा 3 मरीज नेत्र आपरेशन हेतु जौलीग्रान्ट भेजे गये ।रोटरी क्लब कोटद्वार के प्रवक्ता तथा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल बंसल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि

 नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारम्भ  हिमालय   अस्पताल जौलीग्रान्ट के प्रशासनिक अधिकारी सी पी नैथानी  ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि शिविर के माध्यम  से नेत्रो की जांच कर आयी कमी को दूर किया जा सकता है । उन्होने बताया कि अधिकतर  की आंख की रोशनी कम पायी गयी इसका कारण अत्यधिक मोबाइल व कम्पयूक्टर का प्रयोग करना बताया । 

क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि  नेत्रो की जांच  से उनको  अपने नेत्रो के बारे मे  पता चल जाता है ।


   सचिव ऋषि ऐरन  ने उपस्थित सभी अथितियो का स्वागत किया ।

   शिविर मे  कुल 102  मरीजो  का नेत्र परीक्षण  हिमालय अस्पताल जौलीग्रान्ट के  अनुभवी व नेत्र विशेषज्ञ डा श्र्रेया व डा आशिष कुमार द्वारा  किया गया । शिविर मे दवाई व चश्मे भी वितरित किये गये। शुगर की भी जांच की गयी। ब्लेड प्रेशर भी चैक किया गया । 3 मरीजो को आपरेशन हेतु जौलीग्रान्ट भेजा गया।

     इस अवसर पर मनोज कुमार ,आकृष्ट ,सूरज ,यशपाल आदि ने सहयोग किया। 


   शिविर का संचालन सचिव ऋषि ऐरन  ने किया ।

      इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,सचिव ऋषि ऐरन , वाई पी गिलरा, अनीत चावला,गोपाल बंसल ,अवधेश अग्रवाल,सन्देश अग्रवाल,विपिन बक्शी अमित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल , मयंक प्रकाश कोठ्ठारी इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।   उक्त जानकारी रोटरी क्लब कोटद्वार के प्रवक्ता गोपाल बंसल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।।। अलग खबर डाटकाॅम       


            

               


 

            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top