रा०उ०मा०वि० एवं रा०प्रा०वि० चोपड़ा मल्ला में मनाया गया शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस, पांच सितंबर के अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपड़ा मल्ला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा मल्ला विकास क्षेत्र यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल में दोनों विद्यालय के छात्र, छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा एक साथ मिलकर बहुत ही बड़े सौहार्द और भव्य आयोजन के साथ शिक्षक दिवस मानाया गया। सर्व प्रथम डा० सर्व पल्ली राधा कृष्णन जी की जयंती पर उनके चित्र और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प सुमन अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया।
तत्पश्चात इस सुअवसर पर छात्र,छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ विद्यालय में आए हुए मेहमानों के स्वागत में स्वागत गीत, देश गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, भाषण, और अनेकों प्रोग्राम विद्यालय के छात्र, छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपड़ा मल्ला के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीर सिंह खत्री ने सभा को सम्बोधित कर अपने विचारों से अवगत कराते हुए डा० सर्व पल्ली राधा कृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र, छात्राओं को जानकारी से अवगत कराया।
मंच का कुशल व सफल संचालन श्रीमती बीना देवी, सहायक अध्यापिका रा०उ०मा० वि० चोपड़ा मल्ला के द्वारा किया गया। और उन्होंने अपने विचारों से सभी को शिक्षक दिवस के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा मल्ला के प्रधानाध्यापक सुधीर डोबरियाल के द्वारा भी डा० सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए शिक्षक और छात्र, छात्राओं के बीच के आपसी रिश्ते,और शिक्षक की महिमा का वर्णन किया गया। इस मौके पर सहायक अध्यापक धर्मेंद्र सिंह के द्वारा एक बहुत शानदार भजन प्रस्तुत कर सबके सामने प्रस्तुत किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने ओजस्वी विचारों से गजेंद्र सिंह नेगी ग्राम प्रधान डोबरी (कटघर), पूरण सिंह ग्राम प्रधान बघाला, लक्ष्मी देवी ग्राम प्रधान चोपड़ा मल्ला, एवं राजेंद्र थपलियाल अध्यक्ष एस०एम०सी०, ने छात्र, छात्राओं के मध्य अपने,अपने विचार रखे, व शिक्षकों का सम्मान और आदर करने के लिए सभी को प्रेरित किया।
इस मौके पर उपस्थित उपेंद्र सिंह सहायक अध्यापक, गोपाल सिंह पूर्व अध्यक्ष, यशोदा देवी,पूजा देवी, सीमा देवी उपाध्यक्ष एस०एस०सी०, धूपा देवी, कृष्णा देवी, गीता देवी, मोहन सिंह पूर्व प्रधान और दोनों विद्यालयों के छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे। सभा के अंत में एस०एम०सी० अध्यक्ष राजेंद्र थपलियाल द्वारा सभी शिक्षकों को अपनी तरफ से सम्मानित करते हुए गिफ्ट पैक भेंट किया, साथ ही सभी आगंतुकों को भी गिफ्ट पैक भेंट किया। सभी के जलपान और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था विद्यालय परिवार के द्वारा की गई थी।
य
ह जानकारी और लेख रा०प्रा०वि० चोपड़ा मल्ला के प्रधानाध्यापक सुधीर डोबरियाल के द्वारा दिया गया।





