श्रीनगर पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्तों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया

0


*श्रीनगर पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार*

*चोरी का शतप्रतिशत माल बरामद*


दिनाँक 04.09.2022 को *वादी श्री दीपक प्रसाद पुत्र श्री रामप्रसाद नोटियाल*, निवासी ग्राम कांडई जिला रुद्रप्रयाग ने *कोतवाली श्रीनगर में प्रथम सूचना रिर्पोट* दर्ज करायी कि दिनांक 03.09.2022 को उनके *वाहन संख्या UK 13CA 0553 (डम्फर) की 12 बोल्ट बैटरी* एवं उनके साथी मनजीत कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद, निवासी नौली, थाना पौड़ी गढ़वाल के *वाहन संख्य UK 12 CB 0773  बैटरी किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली* गयी है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली श्रीनगर पर *मु0अ0सं0 65/22, धारा 379 भादवि0 पंजीकृत* किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय, जनपद पौड़ी गढ़वाल *श्री यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा जनपद में *चोरी की घटनाओं में अंकुश* लगाने तथा चोरी करने वाले *अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यावाही* करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्री शेखर चन्द्र सुयाल* के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री श्यामदत्त नौटियाल के प्रवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में उक्त *चोरी की घटना के अनावरण हेतु 03 टीमों का गठन* किया गया। *गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी* कर आज दिनाँक 05.09.2022 को *स्वीत पुल से 150 मीटर आगे हाइवे पर दौराने चैकिंग* अभियोग उपरोक्त से  सम्बन्धित *अभियुक्तों 1. मुशीर अहमद पुत्र तस्लीम अहमद 2. अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद इस्लाम 3. आरिफ पुत्र अजीमुल्लाह को वाहन संख्या UP 12AW 1117 (स्विफ्ट डिजायर) में चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग *चोरी के इरादे से जनपद चमोली व जनपद रूद्रप्रयाग* गये थे लेकिन चोरी की घटना को *अंजाम नही दे* पाये। वापसी में उक्त बैटरियों को *श्रीकोट के पास से चोरी किये* गये। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर *जिला कारागार चमोली में दाखिल किया* जा रहा है। अभियुक्तों  के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

 

*अभियुक्तों का नाम पता:-*

➡️ मुशीर अहमद पुत्र तस्लीम अहमद, निवासी 1355 लद्धावाला उठारी, अमरूद वाली गली मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश (उम्र करीब 34 वर्ष )

➡️ अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद इस्लाम, निवासी मकान नंबर 754 लद्धावाला, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश (उम्र करीब 27 वर्ष)

➡️ आरिफ पुत्र अजीमुल्लाह, निवासी लद्धावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (उम्र करीब 22 वर्ष)


*पंजीकृत अभियोगः-*

➡️ 65/2022, धारा 379/411 भा0द0वि0 बनाम मुसीर अहमद आद

*बरामद माल:-*

1. डम्फर की बैटरी SONIC JET कंपनी

2. डम्फर की बैटरी A100TM F

3.चोरी के औजार 

4. कीमत लगभाग रू0 70000/-


*पुलिस टीमः-*

➡️ प्रभारी निरीक्षक श्री हरिओमराज चौहान

➡️ व0उप निरीक्षक श्री संतोष पेथवाल

➡️ उप0नि0 श्री लक्षमण सिंह कुँवर 

➡️ आरक्षी 156 ना0पु0 बारूदत्त शर्मा

➡️ आरक्षी 299 ना0पु0 संजय कुमार

➡️ आरक्षी 270 ना0पु0 गंगा सिंह

➡️ आरक्षी 357 ना0पु0 राजेन्द्र सिंह नेगी

➡️ आरक्षी 272 ना0पु0 शम्भू प्रसाद


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top