कोटद्वारः क्रेडिल प्ले स्कूल नीबूचौड़ में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम (अलग खबर डाटकाॅम)

0

 क्रेडिल प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस(अलग खबर)-कोटद्वार के नीबूंचौड़ स्थित प्रख्यात क्रेडिल प्ले स्कूल में आज 5सितंबर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन और शिक्षा और ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पावन चित्र पर विद्यालय की डायरेक्टर रेणुका गुसांई ने पुष्प अर्पित किये। विद्यालय के छात्र छात्राओं शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को  सम्बोधित करते हुए क्रेडिल प्ले स्कूल की डायरेक्टर रेणुका गुसांई ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति गुरु को ईश्वर के समकक्ष सम्मान देती है क्योंकि गुरु ही वह माध्यम है जो ईश्वर तक पंहुचने का मार्ग दिखाता है , उन्होने कहा कि परिवार , समाज तथा देश के लिए  श्रेष्ठ नागरिकों यथा बेहतर छात्र , बेहतर कर्मचारी, अधिकारी , खिलाड़ी बनना तभी सम्भव है जब एक योग्य शिक्षक का मार्गदर्शन हो।क्रेडिल प्ले स्कूल की




प्रबंधिका रेणुका गुसांई ने कहा कि पांच सितम्बर एक अवसर होता है जब हम अपने शिक्षकों को सम्मान दें उनके प्रति अपनी श्रेष्ठ भावनाओं को प्रदर्शित करने का एक रास्ता है कि हम उनके बताये मार्ग पर निष्ठा और ईमानदारी से आगे बढ़ें आयोजित कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने भी सम्बोधित कर गुरु की महिमा पर प्रकाश

डाला।- अलग खबर डाटकाॅम के लिए अजय तिवाड़ी।।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top