नगर निगम सभागार में शिक्षकों को किया गया सम्मानित- आज शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर निगम के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।अलग खबर डाॅटकाम से बात करते हुए नगर निगम कोटद्वार के सभासद प्रवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गुरु शब्द का अर्थ है जो हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाये , पार्षद प्रवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि एक शिशु जब जन्म लेता है तो उसकी पहली शिक्षक उसकी मां होती है और फिर परिवार से वह सामाजिकता सीखता है लेकिन एक व्यक्ति के भविष्य का निर्माण में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान होता है जो कि उसे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के योग्य बनाते हैं एक आदर्श नागरिक एक योग नेतृत्वकर्ता एक योग्य डाॅक्टर एक योग्य खिलाड़ी सब एक कुशल शिक्षक के मार्गदर्शन में ही निपुणता हासिल करते हैं और देश औ
र समाज को योग्य नागरिकों का निर्माण का दाइत्व शिक्षकों द्वारा निभाया जाता है आयोजित कार्यक्रम मे नगर निगम कोटद्वार के सभाषद तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे यशवन्त सिंह बिष्ट,दीप चन्द्र बलूनी, नारायण सिंह नेगी, शंकर गौड़,बृजमोहन ममगांई,आराधना रावत,चन्द्र मोहन सिंह रावत, देवेन्द्र कुमार नैथानी,सोहन सिंह चौहान,आशा नेगी आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर वक्ताओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत की महान विभूति बताया तथा कहा कि शिक्षक दिवस हमारे लिए एक अवसर होता है जब हम अपने गुरुओं को समाजहित में और व्यक्ति के चरित्र निर्माण और उसके सर्वांगीण विकास मे योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करें । इस अवसर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि भी दी गई। *अलग खबर डाॅटकाम*।।



