प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर द्वारा ली गई ग्राम चौकीदारों की मीटिंग

0


*प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर द्वारा ली गयी पुलिस की आंख कान एवं नाक समझे जाने वाले ग्राम चौकीदारों की मीटिंग*


* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद पौड़ी गढ़वाल  यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को *अवैध गतिविधियों* पर नजर रखने एवं *सूचना तन्त्र को और अधिक मजबूत* बनाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र के *ग्राम चौकीदारों के साथ मीटिंग* करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 05.09.2022 को प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर *श्री हरिओम राज चौहान* द्वारा थाना परिसर में थाना क्षेत्र के *ग्राम प्रहरियों की मीटिंग* ला गयी। सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित सभी का *परिचय प्राप्त कर सभी समस्यायें सुनी गयी व सुझाव* लिये गये। नागरिक पुलिस की *आंख कान एवं नाक* समझे जाने वाले चौकीदारों को बताया गया कि अपने अपने गाँव के नजदीक *सड़क दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त* होने पर अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँचकर *पुलिस के साथ राहत व बचाव कार्य* मे पुलिस का सहयोग करने, अपने अपने गाँव के नजदीक *सड़क टूटने, मार्ग में मलबा आने* व अन्य प्रकार की सूचना थाने में देने हेतु बताया गया यदि आप *सक्रिय रहोगे* तो ग्रामीण क्षेत्रों की *निगरानी एवं सूचना संकलन तंत्र* को और अधिक *मजबूत बनाया* जा सकता है। ग्राम स्तर पर उत्पन्न होने वाले *आपसी विवादों* को अपनी *मध्यस्थता का प्रयोग* कर मौके पर ही *निपटाने का प्रयास* किया जाए एवं *मामलों की सूचना अविलंब थाने* में देने हेतु बताया गया। साथ ही *उत्तराखण्ड पुलिस एप* के सम्बन्ध में *जानकारी देकर* अपने-अपने गाँवो में *अन्य लोगों को जागरूक* करने हेतु बताया गया।


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top