राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक पर्व एवम कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन।
आज दिनांक 5 सितंबर 2022 को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक पर्व तथा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा उच्च शिक्षा निदेशक के पत्रांक के अनुसार महाविद्यालय में शिक्षक दिवस को प्रोत्साहित करने हेतु शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक किशनपुर के शाखा प्रबंधक श्री अमित कुमार जी रहे उन्होंने महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार तलाशने के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल जी ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी तथा शिक्षक को समाज का महत्वपूर्ण अंग बताया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ अनुराग शर्मा ने शिक्षक दिवस की संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए अपने पूर्व शिक्षकों को याद किया तथा शिक्षक को व्यक्तित्व निर्माण का मुख्य आधार बताया। महाविधालय के छात्र/छात्रा प्रियांशु,रूपाली,तनुजा,रोहित,मयंक,राहुल,अंजलि,दीपक,हिमांश,प्रार्थना,निकिता,अमन तथा कविता ने अपने विचार प्रस्तुत किए। महाविधालय के प्राध्यापक प्रो अरविंद सिंह,प्रो अशोक कुमार मित्तल, डॉ भोलानाथ, डॉ गीता रावत, डॉ इंदू मलिक डॉ कपिल द्वारा अपने विचार प्रेषित किए। मंच संचालन डॉ अनुराग शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक प्रो. अरविंद सिंह, डॉ. भोलानाथ,प्रो. अशोक कुमार मित्तल डॉ. गीता रावत डॉ. इंदू मलिक डॉ. संदीप कुमार डॉ. कुमार गौरव जैन डॉ. कपिल डॉ. अनुराग शर्मा डॉ. सुखपाल सिंह रौतेला श्री गिरीश चंद, सतकुमार, मनीषा सरवालिया, श्रीमती गीता, श्री सतीश चंद पोखरियाल, सुशील पटवाल, श्रीमती कुसुम, आशीष कुमार, बी.एस.नेगी डॉ. कमल किशोर, आशुतोष रावत,अजय रावत, जितेंद्र, रविंद्र गुसाईं, संजय कंडारी, रोहन वेद,पवन कुमार श्रीमती रानी तथा समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। महाविधालय में वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं ने भी शिक्षक दिवस का आयोजन किया तथा अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया।





