आधारशिला संस्थान ने शिक्षक दिवस पर रा उ मा वि कुमाल्डी में मनाया शिक्षक दिवस

0

 आधारशिला संस्थान की ओर से आज दिनांक 5 सितंबर 2022 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमाल्डी में शिक्षक दिवस मनाया गया । जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमाल्डी ने भी सक्रिय प्रतिभाग किया ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय इंटर कॉले कण्व घाटी के पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी महोदय रिखणीखाल श्री नरेश चंद्र जोशी जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री नरेश चंद्र घिल्डियाल जी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार श्री दिनेश सिंह अकेला जी व महेंद्र जदली उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना से की गई इसके बाद अतिथियों का बैच अलंकरण किया गया । शिक्षक दिवस की मुख्य बात यह रही कि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम रतन नेगी जी के गुरु जी मुख्य अतिथि श्री जोशी जी रहे हैं ।शिष्य द्वारा गुरु को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री संजय केडियाल व श्री रमेश चंद्र जी बलूनी जी ने संयुक्त रूप से किया ।कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय के बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । छात्र छात्राओं के लगभग सारे कार्यक्रम शिक्षकों पर केंद्रित है कक्षा 1 से कक्षा 10 तक सभी बच्चों ने अपने अपने स्तर पर प्रस्तुतियां दी बच्चों की सरल सहज अभिव्यक्ति ने सभी का मन मोह लिया । निःसन्देह ही शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत से ही इस प्रकार के सुंदर कार्यक्रम कार्यक्रमों का आयोजन हो पाया  कार्यक्रम के अगले चरण में संस्थान द्वारा कक्षा एक से कक्षा 10 तक प्रथम आने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए ।इसके अलावा ऑल राउंडर 10 छात्रों को भी संस्था ने पुरस्कार वितरण किया ।तत्पश्चात सभी कार्यरत शिक्षकों को संस्थान ने शिक्षक दिवस की भेंट  दी गई। इस चरण का मुख्य बिंदु दोनों विद्यालयों के 2 चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्री जोशी जी व संस्थान के अध्यक्ष श्री नरेश घिल्डियाल जी ने संयुक्त रूप से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भेंट किए |दोनों शिक्षकों का चयन शैक्षिक कार्यो मे कार्यों में उनके उत्कृष्ट प्रयास व उनके द्वारा किए गए नवाचार के मूल्यांकन के आधार पर दिया ।गया तत्पश्चात संस्थान के अध्यक्ष श्री घिल्डियाल जी ने संस्थान के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की ।संस्थान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है । संस्थान का मानना है कि यदि हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा तो हमारा यह भू -भाग बंजर हो जाएगा यहां पानी के प्राकृतिक स्रोत सूख जाएंगे और यहां जीवन दुभर हो जाएगा । इसके लिए हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि अभी से कार्य शुरू कर देना चाहिए ।नहीं तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे इन पहाड़ों में जल जंगल और जमीन का संरक्षण व समर्थन बहुत आवश्यक है क्योंकि यही उनकी जान और इन्हीं से उनकी पहचान भी है । जिस तरीके से जंगलों का साल दर साल क्षरण हो रहा है वह गंभीर चिंता का विषय है इस मुसीबत से बचने का सबसे आसान तरीका यह है कि हम अपनी शिक्षा में पर्यावरण की जागरूकता को शामिल करें । आज के छात्रों को पर्यावरण की शिक्षा दे ।ताकि वह पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक बन सके ।श्री घिल्डियाल जी ने कहा कि शिक्षक समाज से बहुत नजदीक से जुड़ा होता है । इसीलिए सबसे ज्यादा दायित्व शिक्षा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का शिक्षकों की ही ऊपर है । इन सबके लिए शिक्षकों को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा ।

कार्यक्रम के अंत में श्री जोशी जी ने कहा कि मैंने आज विद्यालय को हर पहलू से जांचने की कोशिश की है । जहां तक मैंने पाया कि विद्यालय के सभी शिक्षक बड़ी मेहनत से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं ।यह उनकी एकजुटता का प्रमाण है कि सभी बच्चे पढ़ने की साथ-साथ अनुशासित व संस्कारवान भी हैं ।लगभग हर खेल की टीम विद्यालय में है लड़कियां भी अच्छी बॉलीवुड खेल रही है विद्यालय में विज्ञान विषय की अच्छी सुसज्जित प्रयोगशाला है ।पुस्तकालय का भी उपयोग विद्यालय में हो रहा है । कक्षा कक्षा में पूरा फर्नीचर है । साथ ही साथ सभी कक्षा कक्षों में t.l.m. भी उपलब्ध हैं । श्री जोशी जी ने कहा कि मैं रिटायरमेंट के बाद सोचता हूं कि काश मुझे फिर से बच्चों को पढ़ाने का मौका मिल जाता है तो मैं बड़ी मेहनत से बच्चों पढता उन्होंने शिक्षकों से कहा कि मैं सोचता हूं कि यह कसक आपके मन में ना रहे ।आप जितनी मेहनत कर सकते हो समय रहते हुए कर ले ।




मैं हृदय की गहराइयों से श्री नेगी जी व उन की पूरी टीम को बधाई देता हूं ।

क्योंकि प्रधानाचार्य श्री नेगी जी मेरे विद्यार्थी भी रहे हैं ।इसीलिए मैं उन्हें उनकी पूरी टीम को अपनी ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top