रिखणीखालः ग्राम प्रधान बड़खेत तल्ला उर्मिला नेगी ने कोटद्वार बसड़ा सौलीखांद रिखणीखाल मोटरमार्ग मे झाड़ी कटान और मरम्मत की मांग की(अलग खबर डाटकाॅम)

0

 रिखणीखालः कोटद्वार से बसड़ा सौलीखांद  रिखणीखाल जाने वाले मोटर मार्ग पर स्थान स्थान पर सड़क के पास बड़ी बड़ी झाड़ियां सड़कों तक फैली हैं जो कि दुर्घटना को आमंत्रण दे रही हैं ।ग्राम प्रधान बड़खेत तल्ला उर्मिला नेगी ने कहा है कि उक्त मोटर मार्ग दुगड्डा से आगे ही सघन वन क्षेत्र के अंन्तर्गत आता है लेकिन ढोंटियाल से  बसड़ा और सौलीखांद तक उक्त मोटर मार्ग पर जगह जगह सड़क के दोनों ओर बड़ी बड़ी घास की झाड़ियां उग आई है जिससे कि वाहन चालकों को सड़क का अनुमान भी नही हो पाता तथा इससे कभी भी वाहन दुर्घटना होने की सम्भावना बनी हुई है ।ग्राम प्रधान बड़खेत तल्ला उर्मिला नेगी ने बताया कि कोटद्वार बसड़ा सौलीखांद रिखणीखाल मोटर मार्ग इस क्षेत्र के परिवहन के लिए लाइफ लाइन की तरह है उन्होने कहा कि उक्त मोटर मार्ग बरसात के चलते कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त भी हुआ है जिसे व्यापक जनहित मे कार्यदाई संस्था को मरम्मत करानी चाहिए तथा यथाशीघ्र सड़क के किनारों पर उग आई झाड़ियों की सफाई करनी चाहिए जिससे कि कोई दुर्घटना ना होने पाये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top