विधानसभा में बैक डोर नियुक्तियों तथा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक के विरोध में यू• के• डी• करेगी विरोध प्रदर्शन यू• के• डी• नेता मुकेश कुमार रावत ने लगाया कांग्रेस-भाजपा पर पहाड़ के बेरोजगार युवाओं से विश्वासघात का आरोप

0

 उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक तथा विधान सभा में बैक डोर भर्ती के विरोध में आज यूकेडी का प्रदर्शन- उत्तराखण्ड क्रान्तिदल आज विधान सभा में बैक डोर नियुक्तियों तथा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले के विरोध में आज देहरादून में  प्रदर्शन करेगी ।उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के नेता कैप्टन मुकेश कुमार रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन पहाड़ के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की आस में लड़ा गया आन्दोलन था उत्तराखण्ड की जनता ने बड़े बलिदान देकर अलग राज्य प्राप्त किया था ।राज्यवासियों को आस थी कि अपना अलग राज्य होगा तो यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन पृथक राज्य बनने के बाद क्रमशः कांग्रेस तथा भाजपा की सरकारें बनती गई तथा इन दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व , विधान सभा अध्यक्षों तथा कुछ मंत्रियों ने जो पद पहाड़ के बेरोजगार मेहनतकश युवाओं को मिलने चाहिए थे उन पर बैक डोर से नियुक्तियां कर दी इन नेताओं को पता था कि इनके रिश्तेदार सीधी भर्ती से सरकारी नौकरी नही पा सकते तो संविदा  , आउटसोर्स जैंसी तरकीब स्थापित की गई तथा अपने चेहतों तथा नजदीकियों को बैकडोर हे रोजगार दे दिया गया और पहाड़ का ईमानदार कर्मठ युवा आज बेरोजगारी के चलते हताशा और अवसाद का शिकार है जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा बराबर की जिम्मेदार हैं कैप्टन मुकेश कुमार रावत ने कहा कि यूकेडी अब पहाड़ के बेरोजगार युवाओं की लड़ाई में कूद चुकी है तथा इसको लेकर निर्णायक लड़ाई लतेगी उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के हक में संविदा , आउटसोर्स जैंसी बैकडोर नियुक्ति योजना की जगह सीधी और पारदर्शी भर्ती हो।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top