कोटद्वारः कोटद्वार नगर के विभिन्न वार्डों मे चरमराई सफाई व्यवस्था के निराकरण की मांग को लेकर नगर निगम पार्षदों ने नगर आयुक्त से भेंट की
सितंबर 07, 2022
0
कोटद्वारः सफाई कर्मियो की हड़ताल के चलते नगर निगम निगमों फैली गंदगी को लेकर पार्षद नगरायुक्त से मिले- कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाते हुए नगर निगम के कुछ पार्षदों ने नगथ निगम आयुक्त से मुलाकात कर सफाई कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए सफाई को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग की पार्षदों का कहना था कि उनके वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा रखी है जिससे संक्रमण फैलने की आशंका भी बनी हुई है ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले पार्षदों में प्रवेन्द्र रावत, सूरज प्रसाद कांति, वार्ड नम्बर पदमपुर द्वितीय से पार्षद विजेता, बीना देवी, गीता नेगी, कुलदीप कम्बोज आदि पार्षदो के हस्ताक्षर थे पार्षदों ने कथित रूप से नगर निगम प्रशासन पर अपने मूल कार्यों की जगह दूसरे कामों पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाया।
अन्य ऐप में शेयर करें



