कोटद्वार के ख्याति प्राप्त आर• सी•डी• पब्लिक स्कूल शिवराजपुर में आयोजित हुई प्रदर्शनी

0

आ•सी•डी• पब्लिक स्कूल शिवराजपुर में आयोजित हुई प्रदर्शनी। बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में  अलग पहचान रखने वाले कोटद्वार के ख्याति प्राप्त आर• सी•डी• पब्लिक स्कूल में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न बिषयों पर बनाये गये माॅडलों ने विद्यालय प्रबंधन , आमंत्रित अतिथियों, मुख्य अतिथि तथा शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सभी को प्रभावित किया। 



प्रदर्शनी में सबसे महत्वपूर्ण था कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों ने अपने व्यापक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने वाले माॅडल प्रदर्शित किये। जिनमें कक्षा 2  के छात्रों ने अत्याधुनिक तकनीकि से यातायात नियंत्रित करने के लिए माॅडल का निर्माण किया क्योंकि देश में बढ़ती जनसंख्या और वाहनों के चलते यातायात की समस्या वर्तमान तथा भविष्य में गंभीर चुनौती बन कर सामने आ रहे हैं अतः ट्रैफिक जाम होने जैसीं समस्याओं से निजात के लिए यह एक बेहतरीन माॅडल आर•सी•डी• स्कूल के प्रतिभावान छात्रों ने बनाकर प्रदर्शित किया। इसके साथ ही भारत जैंसे विकास शील देश जहां नगरीकरण के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग निवास करते हैं तो उनके आवास को प्रदर्शित करते घरों के प्रकार कच्चा घर पक्के घर का माॅडल, इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस, वाटर साइकिल  , हाॅस्पिटल, भोजन चक्र, प्रकृति के अवयव, ज्वालामुखी,न्यूटन डिस्क, राकेट, सौरमण्डल,ऐटोमिक माॅडल, पीरियोडिक  टेबल, बैलेंस सीट, विण्ड मिल, वर्षा सूचक यंत्र, विण्ड पावर प्लांट, रेन वाटर  हार्वेस्टिंग, एसिड़ रेन,और हिर्दय का कार्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले माॅडल मुख्य आकर्षण रहे।

प्रदर्शिनी का उद्धाटन सेवानिवृत्त शिक्षाविद् प्रोफेसर प्रकाशदीप अग्रवाल  तथा आर•सी•डी• स्कूल के संस्थापक तथा कोटद्वार में शिक्षा जगत में एक स्थापित और ख्याति प्राप्त नाम सुभाष चन्द्र ढौंडियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अगर दूसरे महत्वपूर्ण माॅडल जो प्रदर्शनी में सराहे गये की बात करें तो कक्षा 2 के विद्यार्थियों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था पर बनाये गये माॅडल के साथ ही प्रकाश सात रंगो से बना है पर आधारित माॅडल को खूब सराहा गया। इसके साथ ही नन्हें छात्रों द्वारा हाॅस्पिटल एक इकाई के रूप मे किस तरह काम करता है जहां डाॅक्टर्स, नर्स, आदि किस तरह मानव जीवन को बचाने तथा रोगोपचार के निदान के लिए कार्य करते हैं को छात्रों ने अपने प्रदर्शित माॅडल में बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया।स्कूल के छात्रों द्वारा बनाये गये उत्कृष्ट तथा गंभीर बिषयों पर बनाये गये माॅडलों का अवलोकन करते हुए अभिभावक तथा मुख्य अतिथि काफी प्रभावित दिखे ,


इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुभाष चन्द्र ढौंडियाल ने कहा कि स्कूल के प्रतिभावान छात्रों ने अपने बेहतरीन माॅडलों का निर्माण कर अपनी विज्ञान के प्रति सोच आविष्कार तथा वर्तमान तथा भविष्य में मानव के सामने जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं यथा यातायात प्रबंधन , अम्ल वर्षा से कृषि क्षेत्र के साथ ही मानव जीवन पर प्रभाव सौर मण्डल और हास्पिटल जैंसे गंभीर विषयों पर माॅडलों का निर्माण साबित करता है कि भविष्य में ये छात्र जीवन में उच्च मुकाम हासिल करेंगे।।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top